Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: नए किसान कानून को समझाने हेतु सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा लगाई गई किसान चौपाल

 

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: ज‍िले में कृषि विधेयक ब‍िल को लेकर किसानों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से भाजपाइयों ने किसान चौपाल की। विधानसभा भर्थना के तिलिया कटहरा गांव में भाजपा से सांसद रामशंकर कठेरिया ने किसान चौपाल की। चौपाल को भाजपा वक्ताओं ने संबोधित किया।

सांसद जी ने कहा कि, कांग्रेस एंड कंपनी, झूठ के झाड़ से सच का पहाड़ छुपाने की कोशिश कर रही है जो कभी कामयाब नहीं हो सकता। बिचौलियों के चक्रव्यूह को चकनाचूर करने और किसानों की मेहनत की भरपूर कीमत देने की गारंटी है कृषि सुधार बिल। कांग्रेस और उसके साथी दल किसान बिल पर भय और भ्रम का भूत खड़ा करना चाहते हैं। जब मोदी सरकार किसानों को सशक्त करने के लिए कदम उठा रही है तो कांग्रेस किसानों को ही गुमराह करने की साजिश रच रही है। किसान खरीदार से सीधे जुड़ सकेंगे, जिससे किसानों को उनके उत्पाद की भरपूर कीमत मिल सकेगी।

Etawah News: Kisan Chaupal imposed by MP Ramshankar Katheria to understand new farmers law

उन्होंने आगे कहा क‍ि किसानों की पहुंंच अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी, कृषि उपकरण एवं उन्नत खाद-बीज तक होगी। किसानों को तीन दिन में भुगतान की गारंटी मिलेगी। किसान अपनी फसल का सौदा सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के लाइसेंसी व्यापारियों के साथ भी कर सकते हैं, इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा होगी और किसानों को अपनी मेहनत के अच्छे दाम मिलेंगे। देश भर में किसानों को उपज बेचने के लिए वन नेशन वन मार्किट की अवधारणा को बढ़ावा मिलेगा।

Etawah News: Kisan Chaupal imposed by MP Ramshankar Katheria to understand new farmers law

इस दौरान भाजपा इटावा जिला उपाध्यक्ष-संजीव राजपूत जी एवं दीपकनाथ चौधरी जी, भाजपा इटावा जिला मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित जी, विधायिका भरथना श्रीमती सावित्री कठेरिया जी, मण्डल अध्यक्ष-अनूप जाटव जी, भगवान पोरवाल जी और अन्य पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता साथ रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स