Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: कारगिल शहीद पी.जी. कॉलेज में हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

छात्र-छात्राओं ने लगाये भारत माता के जयकारे

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के जसवंतनगर क्षेत्र में स्थित कारगिल शहीद महाविद्यालय में हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शनिवार को प्रबंधक व समाजसेवी बाबा हरनारायण यादव की अगुवाई में महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे भारत माता के जयकारों के साथ छात्र-छात्राओ व शिक्षकों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने के साथ देशभक्ति के प्रति प्रोत्साहित किया।

Etawah News: Kargil martyr P.G. Tricolor awareness program organized at every house in college

इस अवसर पर प्रबंधक व समाजसेवी बाबा हरनारायण यादव ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी को अपने घरों पर राष्ट्रीय शान के प्रतीक तिरंगा को पूरे मान सम्मान के साथ फहराना चाहिए। ऐसे दिशा-निर्देश शासन से भी प्राप्त हुए हैं। लेकिन इस दौरान सभी को तिरंगा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान देश के सभी नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस आयोजन में प्रबंधक व समाजसेवी बाबा हरनारायण यादव के साथ, शिक्षक अशोक, संध्या, चौहान, अवनीश यादव, गौरव यादव व् समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स