Etawah News: कलयुगी माँ ने नवजात शिशु को हाइवे के किनारे फेंका

संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर/इटावा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनुआं मोड़ के निकट अलख सुबह कोई महिला अपने कलंक को छुपाने के लिए एक नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद उसे खेत में फेंक कर गायब हो गई। रोता हुआ बच्चा एक ग्रामीण को मिला जो उसे अपने घर ले गया और पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि धनुआं मोड़ के समीप से गुजर रहे उपेंद्र कुमार पुत्र ज्ञान सिंह मूल निवासी मदनपुरा हाल निवासी धनुआं मोड को सुबह लगभग 6 बजे उधर घूमते समय बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि खेत में एक लावारिस बच्चा पड़ा हुआ रो रहा है वो उसको उठाकर अपने घर ले आए और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी।
बताते हैं कि उक्त दंपति बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए और बच्चे का परीक्षण कराया बच्चे को वहां पूर्ण स्वस्थ बताया गया अब दंपति कानूनी प्रक्रिया द्वारा इस बच्चे को अपनाना चाहते हैं। उपेंद्र के फिलहाल 6 वर्ष की एक बेटी है और कुछ ही माह पूर्व उसकी पत्नी ने दूसरी बेटी को भी जन्म दिया था लेकिन वह कुछ दिन बाद ही मौत की गोद में समा गई थी तब से पति-पत्नी दोनों दुखी थे। उनका कहना है कि अब भगवान ने उनके यहां एक बेटा भेज दिया है जिसे वह पालना चाहते हैं। उस बच्चे को गोद लेने के लिए कई लोग दावेदार वताये जा रहें हैं लेकिन अब ये प्रसाशनिक अधिकारी तय करेंगे कि उसकी परवरिश कैसे होगी।