Etawah News: Jesus' Birthday Celebrated at Redwood Global School
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जीसस का जन्मदिन रेडवुड ग्लोबल स्कूल में मनाया गया। जिसमें स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने क्रिसमस ट्री बनाया। छोटे बच्चो ने सेंटा की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया। बड़े बच्चों ने थर्माकोल एवं क्राफ्ट के सहारे क्रिसमस ट्री बनाया एवं हिल एक्टिविटी की और अपनी अपनी क्लास को सजाया।
बच्चो ने सेंटा क्लॉज वाली वेश भूषा पहनकर स्कूल में खेल कूद, कला, पोएम और वेश भूषा प्रतियोगिता में भाग लिया। और नन्हे बच्चो ने क्रिसमस डे पर कविता भी सुनाई। बच्चो के द्वारा बनाई गई चित्र कला ने क्रिसमस डे का एक सुंदर सा माहौल बना दिया। बच्चो के द्वारा बनाए गए पेड़, ग्रीटिंग कार्ड बहुत ही सुंदर लग रहे थे। इस अवसर पर प्रबंधक अज्ञात वर्मा एवं डायरेक्टर स्वाति वर्मा मौजूद रहे।