Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Etawah News : कोरोना पॉजीटिव युवक की सूचना से प्रशासन में मचा हड़कम्प

मनोज कुमार राजौरिया :  रविवार को जिला प्रशासन में उस समय हड़कम्प मच गया। जब लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने पत्र भेजकर शहर मंत रहने वाले एक युवक के कोरोना पॉजीटिव होनी की जानकारी दी। आनन-फानन में जिले के प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अफसर शहर की मोतीझील कालोनी की ओर दौड़ पडे़। यहां पर परिवारीजनों से पता चला कि युवक पीएसी बटालियन में अपनी बहन के पास रहता है। इसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे और युवक से पूछताछ करने के बाद उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। यहां पर युवक की नाक व गले का सैम्पल जांच के लिए सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भेजा गया है। बाद में पुलिस कमिश्नर ने दूसरा संशोधित पत्र भेजकर जानकारी दी कि गलती से यह पत्र आ गया था। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

रविवार को मुख्यालय पर प्रमुख सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग चल रही थी। इसी बीच पुलिस कमिश्नर लखनऊ के पत्र से जानकारी मिली कि शहर के मोतीझील कालोनी में रहने वाला एक 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव है। इसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और सभी टीम के साथ मोतीझील कालोनी पहुंचे। जहां पर पता चला कि युवक के पिता लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। जबकि युवक 28 बटालियन पीएसी में अपनी बहन के पास रहता है। इसके बाद सीडीओ राजा गणपति आर, सीएमओ डा.एनएस तोमर, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, संक्रामक रोग टीम के प्रभारी डा.विनोद शर्मा, जगदीश प्रसाद टीम के साथ पीएसी बटालियन पहुंचे और युवक की जांच पड़ताल की और उसके बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाकर भर्ती कराया गया। यहां पर फिजीशियन डा.बीके शाहू ने परीक्षण किया और लैब टैक्नीशियन संजीव कुमार ने सैम्पल लेकर जांच के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब में भेजा। सीएमओ डा.एनएस तोमर व सीएमएस डा.एसएस भदौरिया ने भी युवक की केस हिस्ट्री जानी। जिस पर युवक ने बताया कि वह लॉकडाउन के बाद से शहर के बाहर ही नहीं बल्कि पीएसी कैम्पस से बाहर ही नहीं निकला है। बाद में पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडेय का संशोधित पत्र आया। जिसमें लिखा था यह गलती से कोरोना पॉजीटिव की लिस्ट में इस युवक का नाम शामिल हो गया था, युवक किसी कोरोना पॉजीटिव के सम्पर्क में आया था। इसी से लखनऊ से युवक के टेस्ट के लिए पत्र भेजा जाना था। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि गलती से कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी लखनऊ से आ गई

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स