Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Etawah News : बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा विभाग में मिली अव्यवस्थाये

रिषीपाल सिंह इटावा: बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य बसरेहर पर महिला चिकित्सकों द्वारा जच्चा बच्चा केंद्र पर प्रसव पीड़ित महिलाओं को पौष्टिक आहार सरकार द्वारा जे एस के योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराया जाता है जिसका मीनू भी केंद्र की दीवारों पर अंकित किया गया है जैसे कि सुबह प्रसव पीड़ित महिला को 200मिली दूध के साथ दो अंडे, दलिय, ब्रेड 10 ग्राम मक्खन सुबह 7 और 8:00 बजे तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित है दोपहर को चार रोटी दाल, मौसमी सब्जियां, चावल,सलाद, दही उपलब्ध कराना अनिवार्य है शाम को भी इसी प्रकार प्रसव पीड़ित महिला को चार रोटी सब्जी चावल मौसमी फल के साथ-साथ 200ml दूध भी उपलब्ध कराना अनिवार्य है मौसमी फल में पौष्टिक फल जैसे कि सेव,अनार, केला आदि अस्पताल में जच्चा और बच्चा को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर पर सरकार की योजना को किस तरह मजाक बना कर दिखाया जा रहा है महिलाओं ने बताया प्रसव के बाद हमें एक रोटी और सब्जी उपलब्ध कराई गई जिसमें केवल दाल ही थी पौष्टिक आहार के रूप में न दूध है न फल है और ना ही मक्खन और ब्रेड दिया जाता है शाम को भी दोपहर को भी पीड़िता को केवल चाय के सहारे छोड़ दिया जाता है यह सब खेल अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है प्रसव पीड़ित महिलाओं के भोजन के साथ किस तरह से मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है जब हमारे प्रतिनिधि ने प्रसव पीड़ित महिलाओ से बात की तो उन्होंने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि इस समय पर केवल गर्म चाय पिला दी जाती है भोजन के नाम पर पोस्टिक आहार के नाम पर केवल रोटी और दाल उपलब्ध कराई जाती है आखिर कर महिला चिकित्सा अधिकारी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर पर इनका भी भोजन खा जाएगी तो नवजात शिशु और प्रसव पीड़ित महिलाएं कैसे स्वास्थ्य रह सकती हैं।

यह शर्म का विषय है लेकिन इनके नाम पर लाखों रुपए मासिक आमदनी करने वाले लोग सरकार को धोखा देते हैं साथ ही साथ प्रसव पीड़ित महिलाएं और नवजात शिशुओं को भी धोखा देने का काम कर रहे हैं जनपद स्तर पर बैठे महिला चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अधिकारी गंभीरता जांच कराकर अवैध कमाई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें, ऐसा प्रसव पीड़ित महिलाओं के साथ आए उनके परिवारी जनों का कहना है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स