Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: होली व पंचायत चुनावों के मद्देनजर एसपी सिटी के नेतृत्व में यहां पुलिस बल ने रूट मार्च।

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर राष्ट्रीय पर्व होली व पंचायत चुनावों के मद्देनजर एसपी सिटी के नेतृत्व में यहां पुलिस बल ने रूट मार्च किया।
एसपी सिटी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में हाईवे चौराहे से शुरू हुए रूट मार्च में पुलिस बल ने बड़ा चौराहा, कटरा बुलाकी दास, कटरा पुख्ता व फक्कड़पुरा होते हुए नगर भ्रमण किया।
इस दौरान एसपी सिटी ने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित भी किया। रूट मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल देख लोग हैरान थे। नगर भ्रमण के बाद कुछ ग्रामीण क्षेत्र में भी रूट मार्च किया गया। इस दौरान सीओ इटावा सिटी राजीव प्रताप सिंह के अलावा थाना कोतवाली जसवंतनगर, थाना सिविल लाइन, बलरई, बढ़पुरा, पछायगांव इत्यादि का फोर्स भी शामिल था और वज्र वाहन भी साथ चल रहे थे।