Etawah News: स्मार्ट मीटर के नाम पर प्रदेश की जनता से हो रही है जबरदस्त लूट; आप चलाएगी इसके खिलाफ अभियान

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : जनपद इटावा उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के साथ स्मार्ट मीटर के नाम पर पिछले एक साल से जबरदस्त लूट हो रही है। इस मामले में एक रिपोर्ट भी आयी पर उसको दबा के रखा गया इस रिपोर्ट में उजागर हुआ की उपभोक्ताओं में कि मीटर 30% ज्यादा लिया जा रहा है यानी आपका बिल 1000 का आ रहा है तो उसमें ₹300 आप से अधिक लिया जा रहा है। लगातार इस बात की शिकायत हो रही है कि उपभोक्ता के साथ यह लूट मत करो, योगी आदित्यनाथ जी के सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही न करके हर 6 महीने में एक बार बिजली का बिल बढ़ देते है जबकि 24 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही है। बीते 10 दिनों से अभियान चल रहा है उत्तर प्रदेश में जिसमे उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो रही है भुगतान न करने पर| यह अपनी तरह का का पहला ऐसा मामला होगा की खुद सरकार लूट कर रही है और उपभोक्ताओं पर मुकदमे दर्ज हो रहे है।मैं कहना चाहूंगा जितना बिल मीटर तेजी की वजह से उपभोक्ताओं वसूला गया है उनको सबको पैसा वापस करें किया जाए। वरना आम आदमी पार्टी इसको लेकर एक व्यापक और बड़ा आंदोलन पूरे उत्तर प्रदेश में चलाएगी ये उपभोक्ताओं के साथ आम आदमी के साथ बिजली के बिल के नाम पर एक बड़ी लूट जो आज प्रकाशित हुई है
दूसरा योगी जी आपने बकाया के नाम पर उपभोक्ताओं के खिलाफ जो एफ आई आर दर्ज की है यह किस कानून के खिलाफ आप प्राप्त कर रहे है और आप कहना क्या चाहते हैं की उत्तर प्रदेश की जनता को फिक्स चार्ज के नाम पर आप लूटते हैं। फास्ट मीटर चलाकर, बिजली का दाम बढ़ाकर, भ्रष्टाचार करके व बिजली कंपनियों से मिलकर उनके साथ कमीशन खा कर दाम बढ़ाने का काम आप करते हैं और जब उपभोक्ता बिचारा अपनी गरीबी की वजह से बिल नहीं चुकता कर पाता तो उस पर एफ आई आर अब दर्ज करा देते हैं पुलिस भेज कर घर में अपमानित करते हैं उन पर दबाव बनाते हैं। तो अब यह दादागिरी आम आदमी पार्टी नहीं चलने देगी। मोबाइल नंबर 7536053754 / 9412466252 जिसके के भी बिल ज्यादा आए हैं, बिल गलत और जिनके बकाया बिल के नाम पर एफ आई आर दर्ज हुई है इस नम्बर पर फोन करके जानकारी दे सकते है। इसके अलावा जो 30% ज्यादा वसूली एक-दो साल में यह स्मार्ट और फर्जी मीटर के नाम पर यह सारा पैसा वापस किया जाए। जो लोग इसमें शामिल हैं सबको कॉलर पकड़कर गिरफ्तार करके जेल में डाला जाएगा।