Etawah News: गाय को बचाने में लोडर डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त

आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड जसवंतनगर में नेशनल हाईवे पर तहसील के सामने बने कचौरा बाईपास कट पर बीती रात 3बजे करीब एक और दुर्घटना हुई जिसमें गाय को बचाने के चक्कर में एक लोडर डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना रात में करीब तीन बजे की बताई गई है। इटावा की ओर से आ रहे दिल्ली नंबर का एक लोडर संख्या डीएल 1 एल ए डी 5683 का चालक 30 वर्षीय किशन निवासी हसनपुर जेवर नोएडा अपने साथी बॉबी के साथ अयोध्या से लौटकर वापस नोएडा की ओर लोडर से जा रहा था जैसे ही वह तहसील के सामने हाईवे कट के निकट पहुंचा तभी उसके सामने अचानक एक गाय आ गई जिसे देख चालक ने लोडर का संतुलन खो दिया जिससे वह डिवाइडर टकराकर पलट गया और लोडर के आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया।
इस दौरान लोडर चालक किशन व उसका साथी दोनों ही बाल बाल बच गए। इस हाईवे कट के पास ही बीती शाम चावल की बोरियों से भरा एक कंटेनर ट्रक भी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया था जिसको उठाए जाने से पहले ही यह लोडर भी पलट गया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बंद रहा फिर बाद में उस पलटे हुए लोडर को किनारे खड़ा करा दिया गया।