Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: मलाजनी गांव में स्कूली बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु योगाभ्यास कराया गया

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी के छात्र छात्राओं को पीटीआई शिक्षक राजेश जादौन ने विभिन्न योग क्रियाएं सिखाईं और कहा कि सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए यह मानव शरीर के लिए अत्यंत लाभप्रद है।
इस दौरान समेकित शिक्षक सत्यनारायण ने भी बच्चों को कुछ योग क्रियाएं समझाईं। प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने कहा कि योगाभ्यास करने से शरीर स्वस्थ रहता है रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है। समाजसेवी राजीव गुप्ता ने योग संबंधित चटाई पंखे इत्यादि की व्यवस्था कराई। इस मौके पर विद्यालय के प्रेरणा साथी कुश कुमार, नेहा, सरिता, आशी, मोनिका, गुलनाज के अलावा विद्यालय स्टाफ बिंदुवती, नीरज बाबू, राबिया बेगम, शमा परवीन इत्यादि मौजूद रहे।