Etawah News: जसवंतनगर में मतदाताओ ने उम्मीदवारों के पक्ष में की 58% वोटिंग

संवाददाता अशीष कुमार
इटावा जसवंतनगर विधानपरिषद के लिए स्नातक और शिक्षक सीटों के लिए हुए चुनावों में शिक्षकों में तो जोश दिखा और मतदान समाप्ति तक 80.4 %ने वोट डाले, जबकि स्नातक मतदाताओं ने प्रत्याशियों व समर्थकों की भारी मशक्कत के बाद मात्र 49 फीसदी मतदाता ही वोट करने पहुंचे।स्थानीय ब्लाक परिषर में एमएलसी शिक्षक व स्नातक चुनाव के लिए बनाए गए 5 मतदेय स्थलों में से 4 स्नातक व 1 शिक्षक मतदाताओं के लिए बूथ बनाये गए थे। बताया गया है कि जसवंतनगर क्षेत्र के 105 शिक्षक व 3528 स्नातक मतदाता थे।
मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ से शुरू होकर मतदान शाम पांच बजे तक चला। शुरुआती दौर में मतदान की गति काफी धीमी रही। चुनाव में शुरुआती दो घंटे में मात्र छह फीसद ही वोट पड़े। हालांकि दोपहर तक मतदान ने कुछ रफ्तार पकड़ी। दोपहर 12 बजे तक करीब 20 फीसद और फिर दो बजे तक 24. फीसद व शाम 5 बजे तककुल मिलाकर 58 फीसद वोटिंग हुई थी। 105 शिक्षक मतदाताओं में 84 शिक्षकों ने मतदान किया तो 14 सौ से कुछ अधिक स्नातक के वोट डाले। मतगणना तीन दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आने की संभावना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।