Etawah News: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में चौ. सुघर सिंह इंटर कालेज की छात्राओं ने किया कॉलेज का नाम रोशन

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में चौ. सुघर सिंह इंटर कालेज की छात्राओं ने कॉलेज में दबदबा बरकरार रखते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंटर मे कु. जेनम ने 94 प्रतिशत अंक पाकर तथा हाईस्कूल मे अंशिका झा ने 95.8 प्रतिशत अंक पाकर अपने कॉलेज व परिवार का भी नाम रोशन किया है।
कालेज के निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बताया कि इंटर कालेज के परीक्षा परिणामों मे कु. जेनम ने 500 मे से 470 अंक कु0 तृषा ने 500 में 465 अंक, कु. भावना ने 500 में से 459, कु श्रृष्टि 500 में 457, सचिन 500 में से 453, कु. सारिका 500 मे 451, अंकुर ने 500 मे 450 अंक, मु. शोएब ने 500 मे 450 अंक, हरिओम ने 500 मे 450 अंक तथा विक्रम चौहान ने 500 मे से 446 अंक पाकर स्कूल के टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इसी प्रकार हाईस्कूल की टॉप टेन सूची मे अंशिका झा ने 600 में 575 अंक, कु. शिवानी 600 में 574 अंक, नीरज 600 में 574, कु. परी 600 में 574 अंक, कु. क्षमा 600 में 573 अंक, कु. नेहा 600 में 573 अंक, कु. स्वाती 600 में 573 अंक, लक्ष्मी 600 में 573 अंक, कु. संजना 600 में 573, अखिलेश कुमार ने 600 में से 573 अंक पाये हैं। उन्होने बताया कि इंटर की परीक्षा मे 830 छात्र छात्राए पंजीकृत थे जिनमें से सभी बच्चे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुये हैं जबकि हाईस्कूल मे 707 बच्चों में से सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। विदित हो कि पिछली वर्ष घोषित हुये परीक्षा परिणामों में उक्त कालेज ने प्रदेश में कई अहम स्थान प्राप्त करने के साथ साथ जिले की टॉप टेन सूची मे पूर्णतय: जगह बनाकर सबको चौकाने का काम किया था।
कालेज एमडी अनुज मोंटी यादव ने कहा कि हमारा हमेशा शिक्षा पर फोकस रहा है और हमेशा बेहतरीन शिक्षा देकर छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये प्रयासरत हैं। पिछले तीन वर्षो से कॉलेज के छात्र छात्राएं यूपी तथा जिले की मैरिट में अपना नाम दर्ज कराते रहे हैं इसका श्रेय वे कालेज के अध्यापको को देते हैं। उन्होंने कहा कि कालेज में जो बच्चे टॉप करते हैं उनसे शिक्षा शुल्क नहीं लिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य विशुनदयाल प्रजापति, डा. संदीप पाण्डेय, गौरव भदौरिया, आशीष यादव व पूनम यादव का विशेष सहयोग रहा।