Etawah News: पति ने हेवानियत की हद पार कर, पत्नी को तीन दिनों तक जंजीर से बांधकर पीटा

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई की कृषि विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक ने अपनी पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर रखा और खिड़की में जंजीर से ताला लगा दिया। वह पत्नी को खिड़की से ही डंडे से मारता था। इतना ही नहीं वह खिड़की से फेंककर पत्नी को खाना देता था। तीसरे दिन किसी प्रकार महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जंजीर तोड़कर महिला को मुक्त कराया और पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला के बच्चों ने भी अपने पिता की ज्यादती की कहानी बयां की। अजीत नगर मोहल्ले में रहने वाला संजीव कुमार कृषि विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। वह अपनी पत्नी व 6 बच्चों के साथ रहता है।
मंगलवार की दोपहर में किसी प्रकार पत्नी ने पड़ोसियों के जरिए पुलिस को सूचना दी। फ्रेंड्स कालोनी पुलिस के साथ एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने पहुंचकर ताले तोड़कर महिला को मुक्त कराया। महिला पति से इतनी डरी हुई थी कि वह पुलिस के सामने भी हत्या की आशंका जता रही थी। तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखी गई अर्चना देवी के शरीर पर चोटों के भी कई निशान हैं। पुलिस ने महिला के मायके वालों को भी बुला लिया। साथ ही महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मारपीट, उत्पीड़न, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा है, उधर महिला के बच्चों के साथ भी पति ने मारपीट की।
बच्चों ने पुलिस को बताया कि पिता बेरहमी से मां के साथ मारपीट करते थे। महिला ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर रोज ही मारपीट करते थे लेकिन 28 फरवरी को तो उसे कमरे में ही बंधक बना लिया। मारपीट का कारण ससुराल वालों से विवाद कारण बताया जा रहा है।