Etawah News: खेड़ा बुजुर्ग अंबेडकर पार्क युवा समिति के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन

संवाददाता अतुल कुमार जसवंतनगर / इटावा: खेड़ा बुजुर्ग अंबेडकर पार्क समिति के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन आज दिनांक 6 जुलाई को किया गया जिसमें सभी जाति व धर्म के लोगों ने मालपुआ खीर का आनंद लिया कार्यक्रम की शुरुआत भंते सुमित वर्धन ने बुद्ध वंदना तथा त्रिशरण से की l महिलाओं व पुरूषों ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही महिलाओं ने अपने गीतों से पार्क को गुंजायमान कर दियाl अंबेडकर पार्क समिति खेड़ा बुजुर्ग की ओर से मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l डॉ धर्मेंद्र कुमार व अटल बिहारी, गंगाराम जाटव, देशराज कठेरिया ने सामाजिक सुधार तथा शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बुद्ध तथा अंबेडकर की महत्ता पर बल दिया कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बुध तथा अंबेडकर की शिक्षाएं नैतिक चरित्र तथा समुन्नत समाज का निर्माण करने में पूर्णतया सक्षम हैंl