Etawah News: ब्लॉक भर्थना के मतगणना स्थलों का आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण

जनवाद संवाददाता
इटावा/भर्थना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत विकास खण्ड भरथना की 9 न्याय पंचायतों की 63 ग्राम पंचायतों के विभिन्न पदों के करीब 1455 उम्मीदवारों के वोटों की गिनती निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल जनसहयोगी इण्टर कालेज मोढी पर शुरू हुई। पूर्व से निर्धारित मतगणना दिवस 2 मई दिन रविवार को मतगणना में 9 न्याय पंचायतों के लिए 2-2 टेविलों समेत कुल 18 टेविलों पर 5-5 कर्मचारियों सहित कुल 90 मतगणना कर्मियों के द्वारा मतगणना कार्य शुरू कराया गया।
आर0ओ0 सुरेश चन्द्र व खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि 9 न्याय पंचायतों की मतगणना के लिए क्रमशः कन्धेसी पचार, ऊमरसेंडा, तुरैया, विरारी, पालीखुर्द, भरथना देहात, मेढीदुधी, बाहरपुर, साम्हों का क्रम बनाया गया है। मतगणना के प्रारम्भ होते ही सर्वप्रथम एडीजी कानपुर भानु भास्कर ने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना कार्य का बारीकी से परीक्षण करके ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तदुपरान्त प्रेक्षक कन्हैया पटेल, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह ने भी मतगणना स्थल का निरीक्षण करके शान्तिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ मतगणना कराये जाने के लिए निर्देशित किया।
मतगणना स्थल पर उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक, ए0डी0ओ0 (पंचायत) इम्त्याज खां सहित सदर लेखपाल संजय कुमार, अर्जुन सिंह चैहान, अजय कुमार, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अरविन्द रावत, पिण्टू मिश्रा, आदि मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं में लगे हुए थे।