Etawah News: वर्षो पुराना मिट्टी का टीला मकान के ऊपर गिरने से आधा दर्जन लोग हुए घायल

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम सिरसा की मडैया मे वर्षो पुराना टीला अचानक भरभराकर मकान के उपर गिर गया जिससे उसमे मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा मौके पर ही भैस और बकरी की मृत्यु हो गई जबकि दो बाइके तथा गृहस्थी का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया जहां से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तडके 5 बजे उक्त गांव निवासी घायल होरी लाल पुत्र रामेश्वर दयाल और उनकी पत्नी सुखरानी बहिन चुन्नी देवी तथा नाती अरून कुमार, भांजा अतराज तथा मोनू जो घर पर ही मौजूद थे तभी मकान से सटा हुआ मिट्टी का टीला अचानक भरभराकर मकान पर गिर पडा जैसे ही घटना की सूचना आसपास के लोगो को मिली वह दोडे – दौडे घटनास्थल पर पहुँचे और घायलो को कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और 108 नंबर पर इसकी सूचना दी कुछ ही समय पश्चात सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की एम्बूलेंस घटनास्थल पर पहुॅच गई।
प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह को इसकी सूचना मिली वह भी घटनास्थल पर पहुॅच गये और सभी घायलो को इलाज के लिए भेजा। इस घटना मे गृहस्वामी होरी लाल की दो भैस, 12 बकरी दो बाइके तथा घर गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया इस घटना की खबर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नंद प्रकाश मौर्य को मिली उन्होने तुरंत तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार घटनास्थल पर भेजा और नुकसान का जायजा लिया। वही मौके पर भाजपा नेता अनिल राजपूत अपने सहयोगियो को लेकर पहुॅचे और पीडित परिजनो को खाने पीने की सामग्री प्रदान की।