Etawah News: भूगर्भ जल विभाग की टीम ने जसवंतनगर ब्लॉक में पत्रक वितरित कर जल संरक्षण की अपील की

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: भूजल सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण की मुहिम को लेकर भूगर्भ जल विभाग की टीम यहां ब्लॉक मुख्यालय पहुंची और जल संरक्षण की अपील करते हुए पत्रक वितरित किए।
खंड विकास अधिकारी ऋतु प्रिया की मौजूदगी में उपस्थित स्टाफ व आम जनमानस को कानपुर से आई भूगर्भ जल विभाग की टीम ने जल संरक्षण की अपील करते हुए पत्रक वितरित किए जिनमें जल है तो कल है, समय है कम जागें हम, बरसात में धरती का पानी लौटाएं, जल की एक-एक बूंद बचाने का संकल्प लें। भूजल अमूल्य है इसका अपव्यय न करें, जल संरक्षण में ही जीवन सुरक्षित है इत्यादि लाइनों के साथ ही बहुमूल्य जल को बचाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
इस दौरान भूगर्भ जल विभाग के क्षेत्रीय सहायक राकेश बाबू पाठक व उनके सहायक रामप्रताप ने बताया कि वे 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलाए जा रहे भूजल सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी से बचने की भी अपील की है।