Etawah News: आयुष्मान लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाए गए

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा जिला की जसवंतनगर तहसील में शासन प्रशासन की मनसानुसार ग्राम कैस्त में शिविर लगाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गए।
उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधू के निर्देशन में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गए। शिविर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ड़ा. सुशील कुमार यादव ने बताया है कि कोरोना काल में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित और कटिबद्ध है। सरकार व प्रशासन के आदेश पर आयुष्मान लाभार्थियों के लिए ग्राम कैस्त में गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 154 लाभार्थियों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवाए। शिविर के संबंध में आशा और एएनएम ने गांव में जाकर ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया और क्षेत्र के लाभार्थियों को बताया गया था। इसके लिए लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान जमकी प्रसाद सहित डीलर शिव प्रकाश आदि द्वारा गोल्डन कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान किया गया।