Etawah News: हाईवे पर गैस टैंकर ने लोडर में मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनई चौकी के समीप फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे एक गैस टैंकर ने लोडर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे लोडर में सवार आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया बाद में गंभीर घायलों को जिला अस्पताल तथा सैफई पीजीआई भर्ती कराया
विवरण के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे एक लोडर जो फिरोजाबाद से इटावा की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे एक गैस टैंकर ने उस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे लोडर में सवार अर्चना उम्र 40 वर्ष पत्नी मान सिंह ,कमलेश उम्र 55 वर्ष पुत्र भगवती चरण, सुरेश उम्र 48 वर्ष पुत्र रूप राम, मानसिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र कालीचरण, विशुन दयाल उम्र 60 वर्ष पुत्र भगवान दयाल, राजेंद्र उम्र 60 वर्ष पुत्र प्रीतम सिंह निवासीगन कैस्त तथा महेश उम्र 30 वर्ष पुत्र निहाल सिंह निवासी सिरसागंज जिला फ़िरोज़ाबाद, विशुन दयाल उम्र 25 वर्ष पुत्र ईश्वरी दयाल निवासी गुराउ जिला मैनपुरी है। टक्कर लगने के उपरांत लोडर एक गड्ड में चला गया और गैस टैंकर भी गड्ढें में जाकर पलट गया। मौके पर जौनई चौकी इंचार्ज अतिवीर सिंह ने सभी घायलों को सीएससी जसवंतनगर भेजा जिसमें से पांच लोगों को सैफई पीजीआई भर्ती कराया तथा तीन लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है