Etawah News: Free food grains/essential items are being distributed to Antyodaya and eligible household beneficiaries- DSO
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि माह दिसम्बर,2021 में नियमित योजना अन्तर्गत दिनांक 20.12.2021 तक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न/आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड निःशुल्क 20 किग्रा. गेहूं तथा 15 किग्रा.चावल का वितरण किया जा रहा है। 1,2 -पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा.गेहूं व 02 किग्रा.चावल) का वितरण किया जा रहा है । 3.अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी दोनों प्रकार के कार्डधारकों को निःशुल्क 01 किग्रा./ 01 ली.प्रति कार्ड की दर से आयोडाइज्ड नमक, दाल /साबुत चना,खाद्य तेल ( यथा – सरसो तेल/रिफाइण्ड ऑयल ) किया जा रहा है। 4 .राशन कार्ड धारकों से यह भी निवेदन है कि खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु मास्क पहनकर उचित दर दुकान पर जाएं तथा उचित दर दुकान पर कम से कम 02 गज की दूरी बनाकर ही खाद्यान्न प्राप्त करें।
यहां यह उल्लेखनीय है कि जनपद में कतिपय स्थानों पर यह सूचना प्रसारित हो रही है कि एक यूनिट पर 10 किग्रा. खाद्यान्न मिल रहा है ।इसका खंडन किया जाता है तथा कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि जनपद में प्रथम चरण में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत एक यूनिट पर 05 किग्रा.खाद्यान्न (03 किग्रा.गेहूं व 02 किग्रा.चावल ) पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को तथा अन्त्योदय कार्ड धारक को प्रति कार्ड 35 किग्रा.खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण होगा तथा द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा.खाद्यान्न (03 किग्रा.गेहूं व 02 किग्रा.चावल) का निःशुल्क वितरण होगा।
अतः राशनकार्डधारकों से अनुरोध है कि वह किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति में न रहे।समस्त राशन कार्ड धारकों को यह भी सूचित किया जाता है कि अभी पूर्ण मात्रा में आयोडाइज्ड नमक,दाल/साबुत चना,खाद्य तेल (यथा-सरसो तेल/रिफाइण्ड ऑयल) प्राप्त न होने के कारण कुछ उचित दर विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुयें प्राप्त नहीं हुयी है।जिसके कारण उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण नहीं किया गया है।अतः कार्डधारकों से अनुरोध है कि दिनांक 20.12.2021 तक समस्त कार्डधारकों को खाद्यान्न/आवश्यक वस्तुयें प्राप्त होगी।कोई भी कार्डधारक खाद्यान्न/आवश्यक वस्तुओं से वंचित नहीं रहेगा।
समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह वितरण हेतु निर्धारित तिथि से वितरण समाप्त होने की तिथि तक प्रतिदिन प्रातःकाल 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक दुकानें खुली रखेंगे एवं नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन उचित दर विक्रेताओं को अभी पूर्ण मात्रा में आवश्यक वस्तुयें प्राप्त नहीं हुयी है। वह अपनी उचित दर दुकान के सूचना पट पर इसकी स्पष्ट सूचना प्रदर्शित करेंगे व कार्डधारकों को सूचित करेंगे कि खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुयें प्राप्त होने पर समस्त कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध करायी जायेगी।कोई भी कार्डधारक किसी भी आवश्यक वस्तु या खाद्यान्न से वंचित नहीं रहेगा। जिससे कि भ्रम की स्थिति न रहे ।