Etawah News: क्रेटा व पिकअप की भिडंत में चार लोग घायल, दो जिला अस्पताल रेफर

संवादादाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर उल्टी साइड से आ रहे लोडर की क्रेटा कार से भिड़ंत हो गई जिससे क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान एक दुकानदार समेत कुल चार लोग घायल हो गये। घटना सांय 3:00 तीन बजे की है जब एक क्रेटा कार संख्या यूपी 75 ए बी 2424 जसवंतनगर की ओर आ रही थी जैसे ही मॉर्डन तहसील के सामने कचौरा बाईपास से पहले पहुंची तभी उल्टी साइड से आ रहे लोडर संख्या यूपी 79 टी 8315 से अचानक भिड़ंत हो गई। इस दौरान हाईवे किनारे रखे परचून के खोखे पर परचून का सामान देने आए इटावा के अतुल मिश्रा की खड़ी हुई मोपेड से लोडर जा टकराया और मोपेड पर लदा हुआ सामान भी बिखर गया। लोडर का शीशा टूटकर परचून दुकानदार 60 वर्षीय हुकुम सिंह के सिर में लगा जिससे वह घायल हो गए।
दुर्घटना के दौरान लोडर में सवार गुलाबपुरा बिजौली निवासी 22 वर्षीय रामकृपाल पुत्र बादशाह के नाक की हड्डी फैक्चर हुई है जबकि इकदिल निवासी लोडर चालक 36 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र शिव गोपाल ने अपने शरीर में अंदरूनी चोट बताई है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जबकि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई क्रेटा कार में सवार बकेवर कस्बे के 40 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र जगदीश कुमार कार के एयर बैग खुल जाने से बच गए और उनको हल्की चोटें आईं थीं जो मरहम पट्टी करा कर चले गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, कांस्टेबल अरुण कसाना, अनुज यादव, संजय साहू, बॉबी ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।