Etawah News: विद्यालयों के संचालन में प्रबंध समितियों का गठन

आशीष कुमार
इटावा: निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विद्यालयों के संचालन में समुदाय एवं माता–पिता की सहभागिता प्राप्त करने हेतु विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन किया गया है I विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का भलीभांति निर्वहन करने तथा कुशल एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा I
प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना एवं गठन ,समिति के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व , वित्तीय जिम्मेदारियां ,विद्यालय विकास योजना , विद्यालय का सोशल ऑडिट ,जन पहल रेडियो कार्यक्रम एवं विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी दी जायेगी जिससे विद्यालय प्रबंध समितियां अपनी भूमिका एवं उत्तर दायित्व का निर्वहन अधिक प्रभावी ढंग से कर सकेंगी I विद्यालय प्रबंध समितियों के प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक (सचिव) एवं अध्यक्ष को विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि वो अपनी विद्यालय प्रबंध समिति के कुल 15 सदस्यों को विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षित कर सकें I
आज दिनांक 26.02.2022 दिन शनिवार को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सभागार में विकास खण्ड स्तरीय सन्दर्भदाताओं का प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन मनोज कुमार सिंह जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता के निर्देशन में राज्य स्तरीय सन्दर्भदाताओं मनोज कुमार एवं रघुवीर तोमर द्वारा किया गया प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उमानाथ जी द्वारा उदबोधन के माध्यम से किया गया इस अवसर पर ज्ञानेंद्र सिंह जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं राम जनम सिंह एस आर जी सदस्य उपस्थित रहें एवं प्रबंध समितियों को सशक्त बनाने पर उदबोधन दिया I