Etawah News: FM radio station started in district Etawah, wave of happiness in public
संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : साल 2021 जाते जाते इटावा को एक नई सौगात दे गया। कोरोना महामारी की मार देखने के बाद इटावा को एफ एम रेडियो स्टेशन के रूप मे नई सौगात मिली है। अब लोग अपने खाली समय मे अपनी पसंद के गाने सुनकर आनंद ले रहे हैं। एफ एम स्टेशन शुरू होने से शहर वासियों में खुशी की लहर है। प्रसार भारती के आकाशवाणी केंद्र द्वारा इटावा जनपद में एफ एम रेडियो स्टेशन शुरू करने से जनमानस में खुशी की लहर दौड़ गई है। एफ एम सेवा अभी तक बड़े शहरों में उपलब्ध थी लेकिन प्रसार भारती के आकाशवाणी केंद्र द्वारा इटावा में भी पिछले काफी दिनों से ये सेवा शुरू कर दी गई है।
अब जनता 102.5 पर एफएम रेडियो की सेवाऐं सुबह 6:00बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक ले सकती है। स्टेशन प्रभारी संतोष कुमार जी द्वारा बताया गया कि शुरुआती दौर मे एफएम की सेवा शहर से लगभग 25 किमी तक ही है। लेकिन आगामी भविष्य मे ये सेवा जनपद से लगभग 70 – 80 किमी के दायरे तक दी जाएगी। जिसमें की पश्चिम में फ़िरोज़ाबाद एवं पूरब में औरैया तक होगी।