Etawah News: Flag hoisting program organized at Bharatiya Janata Party Municipal Office
संवाददाता महेश कुमार
इटावा: जिले भर में गणतंत्र दिवस पर राजनीतिक, सामाजिक, सरकारी व शिक्षण संस्थाओं को कार्यक्रम आयोजित हुए। राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी गई। वही भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यलय पर कार्यकर्ताओ की ओर से आयोजित समारोह में सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया ने झंडारोहण किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान के बाद एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी।
कार्यक्रम में सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि बलिया के वीर सपूतों ने अपने प्राण देकर देश को आजाद कराया। गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित भी करता है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसमें योगदान देने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं।