Etawah News: Five-day Kunjpura Nut Mela will start from March 23
इटावा/कुंजपुरा: वैदपुरा व जसबन्त नगर के मध्य कुंजपुरा गांव में स्थित नट – बजानियां समुदाय के आराध्य बाबा आशाराम दादा नूं के दो सौ साल से अधिक पुराने मंदिर पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले में इस बार नटों की पारम्परिक कलाओं का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बनेगा। ग्राम कुंजपुर में आयोजित किया जाने वाला नट मेला इस बार 23 मार्च से प्रारंभ होगा। पांच दिवसीय इस मेले की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में इस को अंतिम रूप दिया गया है । दो वर्ष तक कोविड-19 की वजह से मेले में रहे व्यवधान के कारण इस बार मेले की जोरदार तैयारियां शुरू की गई है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने बताया कि इस बार आयोजन समिति के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। देश के विभिन्न प्रांतों में रह रहे नट बजानिया समाज के लोगों ने इस बार समय पर मेले में पहुंचने के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। इस बार लोग अपने परंपरागत कला – कौशल का प्रदर्शन तो करेंगे ही साथ ही गुजराती फाग, डांडिया आदि का प्रदर्शन नट बजानिया समाज की महिलाओं द्वारा भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को शुभारंभ हवन पूजन तथा रात्रि के समय कानपुर के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होगा 24 मार्च को महिलाओं द्वारा गुजराती फाग एवं डांडिया का प्रदर्शन, रात 8 बजे रामलीला का मंचन होगा।
25 मार्च को 11बजे नट कला तथा मलखंभ प्रदर्शन तथा रातके समय रामलीला का मंचन होगा। 26 मार्च नट बाबा आसाराम की शोभायात्रा झांकियों के साथ क्षेत्र में निकाली जाएगी। नट बाबा मंदिर से प्रारम्भ होकर कुंजपुरा गांव, नगला वर्माजीत व केलोखर होती हुई वापस गंतव्य स्थल पर आकर समाप्त होगी। रात के समय दिल्ली के कलाकारों द्वारा भगवती जागरण का कार्यक्रम होगा। 27 मार्च को कानपुर के कलाकारों द्वारा नौटंकी का प्रदर्शन, 28 मार्च को मेला का समापन होगा।