इटावाउतरप्रदेश

Etawah News : कस्बा जसवंतनगर में बने कचौरा बाईपास पर दर्जनों गड्डे देते हादसों को दावत

रिषीपाल सिंह इटावा । क़स्बा जसवंतनगर में बने कचौरा बाईपास पर रेलवेलाइन पर बने ओवरब्रिज के आसपास दोनो तरफ सड़क धसने से लगभग एक दर्जन से अधिक गड्डे बन गए है जिनमे कई गड्डे तो 2 से 3 मीटर से अधिक चौड़े है तथा उनकी गहराई भी 3 से 4 मीटर है जो एक बड़े हादसे को दावत दे रहे है। आपको बता दूं कि इस बाईपास से लोग कचौरा होते होते हुए आगरा तक का सफर तय करते है जिसका एक कारण यह भी है कि कचौरा से होते हुए आगरा जाने पर कोई टोल टैक्स नही लगता है।

Etawah

जिसके कारण भी अधिकांश यात्री अपने वाहन इसी रास्ते से जाते है। इस जगह पर यह दर्जन भर गड्डे है वहाँ पर सड़क पर मोड़ भी है जिससे वाहन के गड्डे में जाने का खतरा और बढ़ जाता है।
प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई मरम्मत कार्य नही किया गया है और न ही कोई नोटिस लगाया गया है जिससे आने जाने बाले यात्रियों को सूचना मिल सके कि आगे सड़क खराब है जिससे यात्री सतर्क हो सके। वही सड़क के किनारे बने गहरे गड्डो को घास ने ढक लिया है जो कि दूर से नजर भी नही आते है।और एक बड़े हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है। प्रशासन को इस प्रकार की सड़को पर ध्यान देना चाहिए जिससे होने वाले बड़े हादसों को पहले ही रोका जा सके।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स