Etawah News: जैविक खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं किसान

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: क्षेत्र के अधियापुर गांव निवासी ब्रजराज सिंह ने अपने पुत्र अवनीश कुमार के सहयोग से अपनी दो बीघा जमीन पर पॉली हाउस का निर्माण किया सरकार की अनुदानित पॉलीहाउस योजनांतर्गत क्षेत्र के मर्चेंट नेवी रिटायर्ड व्यक्ति ने किसान बनकर जैविक खेती शुरू कर दी और खासा मुनाफा कमा रहे हैं।
जिसमें करीब 20 लाख रुपए का खर्च आया जिसमें साढ़े आठ लाख रुपए की अनुदान सहायता सरकारी स्कीम के अंतर्गत दी गई। उन्होंने अपने पॉलीहाउस में बंपर पैदावार वाली टमाटर की फसल दिखाई और बताया कि टमाटर के यह पौधे बेल के रूप में 25 फीट ऊंचाई तक चले जाते हैं और एक पौधे से करीब 10 किलोग्राम टमाटर की पैदावार हो जाती है। उन्होंने बताया कि टमाटर अभी बाजार में टमाटर आम तौर पर 7-8 रुपए किलो बिक रहा है बावजूद इसके उनके जैविक टमाटर की बिक्री 15 रूपए प्रति किलो तक हो रही है।
इससे पहले भी उन्होंने अपने पॉली हाउस में खीरे की फसल की थी जिसमें करीब एक लाख रुपए की लागत पर सात लाख रुपए की आय हुई थी। हालांकि कोरोना काल में उन्हें नुकसान हुआ फिर भी आय व्यय बराबर रहा था। उन्होंने बताया कि वे जब रिटायर्ड होकर घर आए तो उद्यान विभाग में पॉलीहाउस योजना की जानकारी हुई और बेटे से सहमति मिलने के बाद उन्होंने अपने दो बीघा खेत में पॉली हाउस का निर्माण किया और भी आज इस पॉली हाउस में जैविक उत्पादन कर खुश हैं कि वे स्वयं भी निरोग रहेंगे और दूसरे लोगों को भी निरोग रहने के लिए प्रेरित करेंगे।