Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: आम आदमी पार्टी इटावा की जसवंतनगर विधानसभा की कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न

संवाददाता महेश कुमार
आम आदमी पार्टी जिला इटावा की जसवंतनगर विधानसभा की कार्यकारिणी बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक व पूर्व कानून मंत्री दिल्ली सरकार जितेंद्र तोमर,जिला प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा व जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य की उपस्थिति में विधानसभा जसवंतनगर का गठन वैदपुरा में प्रेम मेर्रिज होम में किया गया जिसमें अध्यक्ष अभिषेक मेहता को बनाया गया, कृष्ण गोपाल यादव, जितेन्द्र कुमार व नंद किशोर को उपाध्यक्ष बनाया गया महासचिव पंकज गौतम को कोषाध्यक्ष मोहित प्रजापति को बनाया, नीलू कठेरिया, विकास यादव,आशीष यादव, अज़मत अली, विकास कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया है।

श्री जितेन्द्र तोमर ने नये लोगों को पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई और कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में जनता के बीच दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर जायेंगे, दिल्ली जैसी सुविधाएं उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हैं, क्या इनको अच्छी व सस्ती शिक्षा नहीं मिलनी चाहिये, रोज़गार, चिकित्सा, मुफ्त बिजली,पानी क्यों नहीं मिलना चाहिए इन मुददों को लेकर 2022 के चुनाव उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक संगठन तैयार करने में लग जाना चाहिए।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अजब सिंह यादव, जिला सचिव रिचा कुशवाह, sc-st अध्यक्ष विनोद कुमार,यूथ विंग्स अध्यक्ष मुनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद, जिला कोषाध्यक्ष शशिविंद कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट, विपिन लाल अम्बेडकर, हेमंत कुमार,अवधेश कुमार, रामदत्त,रोहित जाटव, शिवा यादव, गुलशन शाक्य, सुमित कुमार प्रजापति, संजय यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स