Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: आबकारी व पुलिस टीम ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण ।

आशीष कुमार
इटावा:विकास खंड जसवंतनगर में शासन के निर्देश पर नगर में शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य व सीओ राजीव प्रताप सिंह के साथ पहुंची आबकारी व पुलिस टीम ने नगर के हाईवे चौराहे के निकट खुले देशी अंग्रेजी व बियर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। हालांकि कहीं भी कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
जिला आबकारी अधिकारी कमल किशोर शुक्ला व आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 72 घंटे तक लगातार क्षेत्र में शराब की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह की नकली शराब न बिक पाए और शराब विक्रेता निर्धारित नियमों का पालन करें। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।