Etawah News: बसपा सुप्रीमो के निर्देशन में पूर्व ज़िलाध्यक्ष का निष्काषन रद्द

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा : देश में हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पार्टी में कई सारे फेरबदल किए हैं इन्हीं फेरबदल में उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे एवं जिला सचिव रविंद्र कुमार बिल्लू का निष्कासन बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे एवं पूर्व जिला सचिव रविंद्र कुमार बिल्लू का पिछले वर्ष पार्टी के खिलाफ गलत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पार्टी से निष्कासन कर दिया गया था एवं इटावा से बलवीर सिंह जाटव (बबलू) को नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष घोसित किया गया था।
पार्टी ने शीलू दोहरे एवं रविंद्र कुमार बिल्लू का निष्कासन इस शर्त पर रद्द किया है , कि शीलू दोहरे एवं रविंद्र कुमार आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के प्रचार प्रसार में बढ़-चढ़कर मदद करेंगे एवं कोई भी गतिविधि ऐसी नहीं करेंगे जो पार्टी के विरुद्ध हो।