Etawah News : एसडीएम के निर्देश के बाद भी बाजार में आज भी दिखी रौनक

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा एक दिन पूर्व ही एसडीएम की गहरी नाराजगी और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर दुकान लगाने के कड़े निर्देश के बाद भी गुरूवार को लखना में बाजार पूर्व की तरह ही सजा। सुबह बाजार में कोई भी सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करता नहीं दिखाई दिया और न ही इन्हें कोई इसके लिए टोकता ही दिखा।
एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को कस्बे के बाजार का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने बाजार में भीड़ और किसी के सोशल डिस्टेंशिंग पालन न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी और ग्राम विकास संस्थान पर व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए थे कि वह सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर ही अपनी दुकानें लगाएं। इसके साथ ही उन्हों सब्जी व फड़ न लगाए जाने की बात कहते हुए हथठेलों पर ही इनकी बिक्री के निर्देश दिए थे। इसके लिए ईओ देवेंद्र कुमार को नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी उन्होंने दी थी। अगले ही दिन गुरूवार को सुबह जब लखना कस्बे का बाजार खुला तो कुछ भी बदलाव नहीं दिखाई दिया। बाजार में पहले की तरह ही सब्जी व फल के फड़ सजे हुए थे। इसके साथ ही कुछ अढ़तियों ने भी अपनी आढ़त खोल रखी थी। बाजार में फड़ पर लोग भीड़ लगाकर सब्जी खरीद रहे थे और कहीं भी कोई सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते नहीं दिखाई दे रहा था। बाजार में सिर्फ पुलिस लोगों को नियमों का पालन कराने की कोशिश कर रही थी।