Etawah News: बिहार से लापता मंदबुद्धि किशोर को इटावा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: बिहार के मुंगेर शहर से लापता हुआ मंदबुद्धि किशोर अचानक यहां पहुंचा जिसे थाना पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त मंदबुद्धि युवक दो दिन पूर्व कस्बे के सब्जी मंडी व लोहा मंडी इलाके में घूमता देखा गया था। लोहा मंडी में काफी देर से उसे एक ही जगह बैठा देख नगर के कुछ उत्साही युवकों ने उससे बातचीत करनी चाही लेकिन वह कुछ भी बोलने में असमर्थ और रुंआसा था। उन लोगों ने उसे पहले खाना खिलाया फिर उससे बातचीत की। पता पूछा तो वह एक बार मुंगेर बोल गया।
इस पर उन लड़कों ने कोतवाली मुंगेर का नंबर इंटरनेट के जरिए निकालकर वहां की पुलिस से बात की। बाद में मुंगेर पुलिस ने वीडियो कॉल कर उक्त युवकों से किशोर को दिखाने के लिए कहा। इस पर मंदबुद्धि किशोर का वीडियो उन्हें दिखाया गया। पुलिस ने उसकी तस्वीर मिलाकर युवकों से कहा कि वे उसे वहीं रोके रहें। उसके परिवार के लोग आ रहे हैं। युवकों ने उन्हें बताया कि वे जसवंतनगर पुलिस को उसे सौंप रहे हैं। बाद में उसे जसवंतनगर पुलिस को सौंप दिया।
मुंगेर से थाना पहुंचे मंदबुद्धि किशोर सोहन के भाई पवन एवं उसकी मां छोटी पासवान को थाना प्रभारी निरीक्षक ने किशोर सौंप दिया। सोहन को देख मां और भाई भावविह्वल हो उससे लिपट गए। उन्होंने नगर वासियों व पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बाद में मुंगेर के लिए रवाना हो गए।