संवाददाता महेश कुमार
इटावा में प्रतिदिन सेवा कर रही टीम कोरोना हेल्पडेस्क ने पहले भी जरूरतमंद लोगों को टीम की तरफ से मेडिकल उपकरण , ऑक्सीजन सिलिंडर , खाना व दवा अपने निजी खर्चे से गरीबो में पहुँचा रहे थे।। आज टीम द्वारा शहर में दो ऑक्सीजन कंसेंट्रटर मंगवाए गए।। जो गरीब वर्ग के लोगो को ऑक्सिजन खरीदने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था अब वो नही करना पड़ेगा।
मयंक सिंह भदौरिया ने बताया कि किसी भी गरीब को अब ऑक्सिजन की कमी का सामना नही करना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि अब गरीब लोगों को निशुल्क ऑक्सिजन कंसेंट्रटर उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए आपको हमारे टोल-फ्री नं- 9411868600, etawahhelpdesk.com वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते है।टीम के सदस्य दीपक तोमर, वीर ठाकुर,अनुज गौड़, प्रशांत तिवारी, अक्षय द्विवेदी, अनुज पुरोहित, योगेंद्र पोरवाल, आदित्य त्रिपाठी, हिमांशु पोरवाल, काव्य दुबे मौजूद रहे।।