Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: तुलसीदास की जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता व गोष्ठी का आयोजन 

चाणक्य नीति ही नही, तुलसी जी के दोहे भी कारगर

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: स्वस्थ्य, समर्थ, संस्कारित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज इटावा में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय मे हुई गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहित्य प्रेमी सेवानिवृत प्रधानाचार्य बृजानंद शर्मा ने कहा कि यदि हमे प्रभु राम को पाना है तो उनके मानव रूपी जीवन से प्रेरणा लेने को राम जैसे आदर्श चरित्र को अपनाना होगा, इसमें राजपाठ के खुशी से त्यागने की सीख हमें रामचरितमानस से मिलती है। विश्व में कोई ऐसा अन्य उदाहरण नहीं जहां चौदह वर्ष तक शासन सिर्फ खड़ाऊ से चला हो।

Etawah News: Essay competition and seminar organized on the occasion of Tulsidas' birth anniversary

पंद्रह सौ चउवन विसे कालिंदी के तीर,
श्रावण शुक्ला सप्तमी तुलसी धरयो शरीर।

विशिष्ट अतिथि कवि रोहित चौधरी ने अपनी काव्य रचना से सभी को मुग्ध किया साथ ही संदेश दिया कि त्याग व समर्पण की शिक्षा हमे मानस से ही मिलती है इसलिए यदि मुक्ति मार्ग चुनना चाहो तो रामचरितमानस के संविधान को पूरे देश में अनिवार्य रूप से लागू कर दो। तुलसी शाखा की वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना ने सभी छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा जो कल एक सभ्य समाज की नीव रखेगी उसको प्रतिदिन कम से कम दो चौपाई रामचरितमानस की अवश्य ही पढ़नी चाहिए इससे उनके जीवन में उन्नति, सुख, शांति व समृद्धि अवश्य ही आएगी। पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रभु राम के अनन्य भक्त रामबोला, तुलसी बाबा ने बचपन से ही बहुत संघर्ष किया। उनका रचित साहित्य समाज को युगों युगों तक दिशा दिखलाने का कार्य करता रहेगा।

गोष्ठी से पूर्व आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्राओं का परिणाम सुनाते हुए अध्यक्ष अंजू चौधरी ने बताया कि प्राची दीक्षित ने प्रथम, प्रीती ने द्वितीय, नूर सबा ने तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार में खुशी, स्नेहा, नूतन, आफरीन, संजना, तनिशा, श्रेया, सुहाना, खुशी, इबरा का चयन किया गया है। सभी विजई छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन यादव, मंजू सिंह, महिला संयोजिका रश्मि यादव, व अवधेश कुमार सहित अन्य सभी तुलसी सदस्यों के सहयोग से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। आज के इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका कल्पना गुप्ता, रीता कुमारी, विभा, वंदना सक्सैना, आकांक्षा यादव प्रेरणा, रजनी पाल सहित पूरे विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग तुलसी शाखा को प्राप्त हुआ।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स