Etawah News: काकोरी रेल दुर्घटना की वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: चार फरवरी 2021 से “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। उसी क्रम में आज काकोरी रेल दुर्घटना की वर्षगांठ पर शहीद स्मारक इटावा पर यह कार्यक्रम अमर शहीदो की याद में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में रहे जनपद की जिलाधिकारी महोदय श्रीमती श्रुति सिंह माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजू राणा जी , एसडीएम सदर श्री सिद्धार्थ सह.जि.वि.नि.डॉ. मुकेश यादव जी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री पूरन पाल जी सचिव श्री रविन्द्र यादव जी ,व कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य
गणो के कुशल नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज, इटावा से लेकर सहीद स्मारक स्थल तक इस कार्यक्रम के लिए स्काउट एन्ड गाइड व NCC की परेड रैली को “आजादी के अमृत महोत्सव” हेतु आयोजित किया गया l रैली को डॉ मुकेश यादव द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिला संगठन प्रशिक्षण आयुक्त विपिन कुमार अच्युत, त्रिपाठी कुलदीप कुमार, राजकुमार ,डॉ ऋषि, विनोद कुमार पाल, आदि उपस्थित रहे जनपद के स्काउटर और गाइडर ने सामूहिक राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की l इस जागरूकता उत्सव का सही मायनो में उद्देश्य रहा कि नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान व उनके त्याग का महत्व पता चल सके। जिससे प्रेरणा लेकर वह देश को आगे बढ़ाने में अपना श्रेष्ठ योगदान कर सके।