Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बकाया राशि वालो के खिलाफ बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

संवाददाता: मनोज कुमार
विकास खण्ड जसवंतनगर नगर में 5 हजार रुपये से ऊपर बकाया राशि वालो के खिलाफ व लाइन लॉस रोकने वालों के लिए चेकिंग अभियान चलाया। अवैध कटिया डालकर बिजली की चोरी करने वालो के खिलाफ लगभग 20 डिस्कनेशन किए गए व जुर्माना भी लगाया।
ओवरलोडिंग की समस्या का भी विकल्प खोजा गया। विद्युत वितरण के समय वार,वार फॉल्ट की समस्या को भी ध्यान में रख कर मीटर चेक किए जिसमें 5 हजार रुपये से अधिक बकाया राशि बिल लगभग 5.5 लाख रुपये बसूले गए बिल वालों के 15 कनेक्शन कटे।