आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: गुजरात के लोथरा में स्थित स्टील कंपनी में काम करने गए धरवार गांव निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री बिजेंद्र सिंह बघेल पुत्र बटन लाल पहलवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ अनहोनी घटना होने से मौत हुई है।
थाना कोतवाली जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम धरवार निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री करीब 6 माह पूर्व से गुजरात के राजकोट लोथरा में स्थित तपाड़िया स्टील प्लांट में बतौर बिजली मिस्त्री पद पर रहकर किसी ठेकेदार के साथ मिलकर कार्य करता था। गुरुवार सुबह उसके परिजनों के पास फोन से सूचना मिली कि बिजेंद्र पाल की ह्रदयघात होने से मौत हो गई है। मृतक का शव कानूनी प्रक्रिया कराने के बाद एम्बुलेंस द्वारा गांव के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पत्नी 40 वर्षीया संगीता व 16 वर्षीय पुत्र यीशु तथा 13 वर्षीया पुत्री नन्दनी सहित अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इधर हादसे को लेकर मृतक के बड़े भाई राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि उनके छोटे भाई के साथ कोई अनहोनी घटी है जिससे मौत हुई है। सूचना भी घटना के काफी देर बाद मिली जिससे उन्हें मामला संदिग्ध लग रहा है। उनका कहना है कि वह इस मामले में स्थानीय पुलिस चौकी भी गए और मौत की घटना को संदिग्ध मानकर कानूनी कार्यवाही करने के मांग की है।