Etawah News: सोशल डिस्टेंस के साथ घरों में करें ईद की इबादत

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के समस्त सीओ व एसएचओ ने अपने अपने क्षेत्रों के थानों में शांति बैठक का आयोजन कर लोगो से अपील की कि वो सभी ईद के भाईचारे व सौहार्द में त्योहार को इस बार कोरोना महामारी के चलते घरों में रहकर मनाये, कोई भी व्यक्ति यदि मस्जिदों में या सड़कों पर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के चलते कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह नेे ईद व कोरोना के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों सेे कहा कि इस बार ईद लोग अपने घरों में मनाएंगे। मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे। डीएम ने कहा कि ईद की इबादत आप सभी अपने घरों में ही एक निश्चित दूरी के साथ करें। तरावीह भी घरों में ही पढ़ें। अपने परिवार के बच्चों व सभी सदस्यों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करें। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण दिखाई देता है तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें। डीएम ने राशन वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस जगहों पर भीड़ इकट्ठा होती है और पुलिस के पहुंचते ही वहा के लोग भाग जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए ड्रोन कैमरे से उसकी फोटो ली जाएगी।