Etawah News : वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त 630 क्वार्टर देशी शराब सहित गिरफ्तार।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा/चौबिया : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के नेतृत्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद इटावा के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सैफई इटावा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौबिया इटावा द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 समय तकरीबन रात्रि 2:55 पर चौपला चौराहे ,सर्विस रोड पर वाहन चेकिंग करते समय एक ओमनी कार यूपी 75 एबी 3372 को जब चेक किया गया तो उसमें से 630 अवैध देशी शराब के क्वार्टर पाए गए । मौके से वसंतलाल पुत्र जैसीराम उम्र तकरीबन 30 वर्ष निवासी भडरपुरा थाना ऊसराहार जिला इटावा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा अभियुक्त रजनीश गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता निवासी भडरपुरा थाना ऊसराहार जिला इटावा मौका पाकर भागने में सफल रहा।
अभियुक्त वसंतलाल से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 150/21 धारा 60/ 63/72 आब0 अधि0 व 420/ 467 /468 /471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त बसंत लाल उपरोक्त को आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।