Etawah News: शांति कॉलोनी गली न. 02 में लगा कूडे-गोबर का अंबार

संवाददाता महेश बाबू
इटावा: मैनपुरी फाटक के निकट स्थित शांति कॉलोनी में प्ले वे स्कूल के पास गली नम्बर 02 में लोग गोबर व कचरे से परेशान हैं। यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ लोगों ने बड़ी तादाद में भैंसें पाल रखी हैं लेकिन वे उनके गोबर की सफाई नहीं करते। मवेशियों का गोबर पूरे इलाके में फैला है जिस कारण गांव के अन्य लोगों को भारी मुश्किल हो रही है। लोगों ने इस बारे में अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कालोनी के लोगों को गंदगी और गोबर से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। लोगों की समस्या अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उन्हें इससे राहत नहीं मिल पा रही है। इस गोबर से भयंकर दुर्गध आती है और इसमें कीड़े पड़ गए हैं जो निकलकर लोगों के घरों में घुस रहे हैं जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। इससे लोगों का वहां से गुजरना दूभर हो जाता है।