मनोज कुमार राजौरिया
इटावा में कोरोना की दूसरी लहर भी घातक होने लगी है,अब तो कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम ही नही ले रहा है, दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जिले में अधिकांश इलाके सील हो चुके है, कई जगह पहले ही कंटेन्मेंट होने के कारण सील हो हैं वहीं आज ताजा जानकारी आने तक कुल 432 नए मरीज मिलने से अभी तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या बढ़कर 9146 हो चुकी है। वहीं आज कुल 135 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुँचे।
जहाँ जहाँ आज मरीज पाए गए है प्रशासन ने पहुचकर इलाके को शील किया और सदर एसडीएम सिद्धार्थ ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। अपने आसपास साफ सफाई रखे, प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूर्णतया पालन करे, आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।
वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना
मरीजों की कुल संख्या- 9146
इलाज से ठीक हुए मरीज- 6639
इलाज के दौरान मौत हुई- 153
एक्टिव कोरोना मरीज- 2354