Etawah News: Eye test of drivers under Road Safety Week
संवाददाता महेश कुमार
इटावा: राष्ट्रीय तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज बस स्टेशन इटावा परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण/ नेत्र परीक्षण तथा कोविड-19 टैस्ट शिविर लगाया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक द्वारा रोडवेज के चालकों, टैक्सी ऑटो के चालकों व प्राइवेट बसों के चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया। लोगों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने की अपील की गई।
क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा बीपी अग्रवाल की अध्यक्षता में बृजेश कुमार एआरटीओ, एमसी शर्मा एआरएम इटावा डिपो, यातायात प्रभारी राज कुमार शर्मा, डॉ विकास यादव, डॉ केके सक्सेना एवं हरि शंकर पटेल रेडक्रास सचिव एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर उक्त परीक्षण कराए गए तथा जन समुदाय को सड़क सुरक्षा एवं महिला मिशन शक्ति के संदर्भ में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया।