Etawah News: राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव शुक्ला सेवानिवृत्त ने मानवता को बचाने के लिए बड़ा प्रण किया

आशीष कुमार
जसवंतनगर कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझते भारत को कोरोनावायरस से बचाने के लिए राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव शुक्ला सेवानिवृत्त ने मानवता को बचाने के लिए बड़ा प्रण किया है। जगह जगह पर आम लोगों के बीच जाकर कोरोना महामारी से कैसे लड़ाई लड़ी जाए इस बारे में जागरूक किया। नगर क्षेत्र के ग्राम कैस्त में कोरोना प्रोटोकोल गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित लोगों से डॉ राजीव शुक्ला ने कहा कि जब तक भारत वैक्सीन वितरण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेता उस समय तक मास्क को अनिवार्य रूप से लगाना होगा। हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी पड़ेगी। भारतीय पुरातन पद्धतियों पर आधारित घरेलू नुस्खे एवं पौष्टिक आहार आदि का निरंतर सेवन करना ही लाभदायक होगा।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजीव शुक्ला के माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। आम लोगों को सैनिटाइज किया गया तथा मास्क का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में कोरोनावायरस से जूझते हुए आम लोगों की जिंदगी को बचाने वाले कोरोना वारियर के रूप में डॉक्टरों पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मी आदि आदि की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजीव कुमार गुप्ता ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के वयोवृद्ध नरोत्तम सिंह पाल ने की तथा उक्त कार्यक्रम में हाकिम खां, जुम्मन खान, महेश पाल, अल्ताफ खान, मुकेश पाल, अशफाक खान, अतुल राजपूत निजी सचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ हरिओम शर्मा, महेश पाल, दिव्यांग अमरचंद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।