Etawah News: रेलवे लाइन क्रेक होने से दर्जनों रेलगाड़ियां हुई प्रभावित

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवन्तनगर/इटावा: बलरई रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन क्रेक होने से दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही थी। ट्रेन जब शाम सवा पांच बजे करीब शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से निकलकर बलरई रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तभी अचानक ट्रैक फ्रैक्चर की जानकारी हुई।
चालक ने तत्काल ही घटना से मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला के अधिकारियों को अवगत कराया। आनन-फानन में अधिकारियों ने पीछे आ रहीं सभी ट्रेनों को पिछले स्टेशन पर रुकवाते हुए विभागीय कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेजा। जहां टीम ने कार्य करते हुए लगभग ढाई घण्टे बाद फ्रैक्चर को सही किया। तब कहीं 21:20 के करीब 20840 राँची राजधानी के रूप में पहली ट्रेन को रवाना किया गया। रेल फैक्चर में शताब्दी राजधानी पूर्वा डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस सहित दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं।
बलरई स्टेशन ट्रैक 18:53 फेलियर हुआ उसे 2034 शताब्दी के ड्राइवर ने 19:00 बजे फ्रैक्चर की सूचना कन्ट्रोल ऑफिस को दी उसके बाद 80 mm के फैक्चर से 10 किलोमीटर की स्पीड से शताब्दी एक्सप्रेस 19:55 पर निकाली गई जिसके चलते डाउन ट्रैक बाधित रहा। ऐसे में शताब्दी सहित कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। प्रभावित ट्रेनों के नंबर 20840, 2424, 2314, 2302, 22812, 2310 बताए गए हैं।