Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सैफई मेडिकल कॉलेज में काम बंद कर हड़ताल पर बैठे डॉक्टर

संवाददाता दिलीप कुमार
सैफई मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारी जयप्रकाश शर्मा व नरेश शर्मा के साथ बदतमीजी करने पर नर्सिंग स्टाफ काम बंद कर हड़ताल पर बैठ गया। हड़ताल से मरीज और तीमारदार परेशान दिखे। अस्पताल प्रशासन ने हड़ताल की सूचना थाना सैफई को दी जिसपर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन धरने पर बैठे स्टाफ के लोग डॉक्टर के माफी मांगने की बात पर अड़े रहे। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि हमारे सहयोगी के साथ बदतमीजी हुई है, उसे लात-घूसे मारे गए हैं। जिसके लिए पैथोलॉजी विभाग में तैनात डॉ. विनीत माफी मांगे उसके बाद ही हड़ताल समाप्त करेंगे नहीं तो हड़ताल जारी रहेगी। जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।