Etawah News: DM, SSP inspected Chambal bridge
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: चंबल पुल पर दोपहर में हुए विवाद को लेकर एमपी सीमा की ओर दो ट्रक वालों ने अपनी गाड़ियों को आड़ा तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया। जाम के चलते कई गाड़ियां पुल पर ही फस गई जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कुछ घंटों तक जाम के कारण लोग परेशान रहे जिसके बाद एमपी क्राइम ब्रांच को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर जाम लगाए ट्रकों को पुलिस जवानों ने अपने कब्जे में लिया और वहां से हटवा कर जाम खुलवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जाम में फंसे रहे।
जाम खुलने के बाद डीएम अवनीश रॉय व एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने गुजरात पुल हादसे के मद्देनजर चंबल पुल का निरीक्षण किया। उनके साथ एडीएम, लोक निर्माण विभाग, खनन व एआरटीओ सहित यातायात से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान डीएम ने बढ़पुरा थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को ओवरलोड पर नियंत्रण व पुल पर जाम नहीं लगने देने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने काफ़ी देर तक पुल के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाकर निरीक्षण किया। साथ ही मौजूद पीडब्लूडी के अधिकारियों से हाल में हुए मरम्मत कार्य की जानकारी ली।