Etawah News: जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण कर शपथ दिलाई

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रदेश भर में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार सुबह तय समय के अनुसार सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राष्ट्रगान हुआ। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने झंडारोहण किया। झंडारोहण कार्यक्रम में उनके साथ इटावा का प्रशासनिक अमला साथ रहा।
ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित भी किया। गौरतलब है की 75वां स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी खास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद इस वर्ष यह अमृत महोत्सव के रूप में संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है।