Etawah News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर जिले के आलाधिकारियों ने की परिचर्चा

संवाददाता महेश कुमार
जनपद इटावा- आज नुमाइश पण्डाल में पंचायत चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी दिनांक 19.04.2021 को जनपद इटावा में द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में जनपद इटावा तथा अन्य जनपदों से आए पुलिस बल
को नुमाइश स्थित पंडाल में कोरोना महामारी से बचाव एवं सरकार द्वारा जारी कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की गई जिसमें मतदान के दौरान अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा चुनावों में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने तथा मतदान को प्रभावित करने के संबंध में तत्काल संबंधित को सूचित कराने हेतु अवगत कराया गया।