Etawah News: निराश्रित गोवंश बुधवार तक संरक्षित किये जाये: जिलाधिकारी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: डीएम श्रुति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंश को गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किये जाने के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने कहा कि बार- बार निर्देशों के बावजूद सड़क पर निराश्रित अभी दिखायी दे रहे है और किसानों में खेतों में फसलों को नुकसान कर रहे है जो बहुत ही चिन्ताजनक है। इसलिए सुनिश्चित किया जाये सभी गौ आश्रय स्थलों में क्षमता के अनुसार गोवंश संरक्षित किये जाये, कहीं पर गोवंश सड़कों पर इधर उधर घूमतें हुए दिखायी न दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
डीएम ने बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारियों, पशुचिकित्साधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि निराश्रित सभी गोवंश को संरक्षित कर बुधवार तक निराश्रित गोवंश मुक्त प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के चारे के लिए पूर्व में भेजी गयी धनराशि को चैक कर समय से धनराशि अवमुक्त की जाये ताकि गोवंश के भरण पोषण में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
सीडीओ संतोष कुमार राय, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विनीत पांडेय, सभी एसडीएम, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।