Etawah News : जनवाद टाइम्स इटावा पत्रकार कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई

इटावा संवाददाता
इटावा । जनवाद टाइम्स इटावा पत्रकारों की जिला बैठक लुहन्ना चोराहे पर क्रिएटीव फेसन पॉइंट में आयोजित की गई जिसे जनवाद टाइम्स के उप सम्पादक श्री संजय कुमार एवं जिला ब्यूरो चीफ/सह संपादक मनोज कुमार रजौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। बैठक में संवाददाता की समस्या, पत्रकार आईडी कार्ड, माइक आईडी, कार्यशैली. जैसे दर्जन भर विन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नये पत्रकारों को उनके पद व कर्तव्यों की शपथ दिलाई गयी
बैठक में मौजूद जनवाद टाइम्स के सभी पत्रकारों की समस्याओं को सुनकर उनका निर्वाहन किया गया। श्री संजय कुमार जी ने कहा की सभी पत्रकार भाई एक दूसरे के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी ,लगन, निष्ठा और कर्मठता के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करे और एक दूसरे का सहयोग करें। इस दौरान सभी पत्रकार भाइयों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए और सवाल किये गये जिनका जबाब बहुत ही सटीक और शालीनता से उप सम्पादक व सह संपादक के द्वारा दिया गया जिससे सभी पत्रकार बन्धु पूर्णतःसंतुष्ठ नजर आए।
बैठक में पत्रकार आशीष कुमार, महेंद्र बाबू, महेश कुमार, गुलशन कुमार, विकास यादव, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहें। बैठक में जनवाद टाइम्स के प्रधान संपादक डॉ महेंद्र कुमार निगम व कार्यकारी संपादक श्री सुनील पाण्डेय द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी पत्रकारों का मार्गदर्शन किया गया